टोहाना, 11 मार्च (निस)
दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे स्टील कारोबारी अनिल कुमार से बीती देर रात नकाबपोश 2 बाइक सवार लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा थैला छीन लिया। व्यापारी ने बताया कि थैले में पांच लाख रुपये, दुकान के लेन-देन संबंधी बही-खाते की कापियां भी थी। वारदात कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर एसएचओ राजेन्द्र कौशल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंंचे और जायजा लिया। अनिल कुमार ने बताया कि घर के नजदीक रतिया रोड पर स्थित मार्किट में उसकी स्टील की दुकान है।
वह दुकान बंद करके रात को पैदल ही मुख्य सड़क से घर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह अपनी गली में दाखिल हुआ तो पीछे से दो नकाबपोश बाइक सवार आए। एक ने उस पर पिस्तौल तान दी और दूसरे ने उसके हाथ से थैला छीन लिया। दोनों बदमाश बाइक पर रतिया रोड की तरफ फरार हो गए।