पलवल, 30 सितंबर (हप्र)
अलीगढ़ रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। चांदहट गांव निवासी भवीचंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित खंडेडा गांव निवासी उसका रिश्ते में साला प्रेमचंद बाइक पर अपने गांव जा रहा था। अलीगढ़ रोड पर एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचा, वहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान प्रेमचंद की मौत हो गई।