असन्ध, 29 अप्रैल (निस)
जींद-असन्ध मार्ग पर बाहरी गांव के बस अड्डे पर असन्ध के नायब तहसीलदार की गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बाहरी गांव के बस अड्डे के पास जींद की साइड से नायब तहसीलदार रमेश कुमार अपनी गाड़ी लेकर असन्ध आ रहे थे। जैसे गाड़ी बाहरी बस अड्डे के पास पहुंची तो सामने से एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से टक्कर लगते ही बाइक के परखचे उड़ गए। बाइक सवार व्यक्ति रमनपाल (50) वासी रायपुरा (घरौंडा) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाहरी गांव में मीरा बाबा पर दूध का प्रशाद अर्पित करने के लिए आया था।
वही गाड़ी चला रहे नायब तहसीलदार ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी व एम्बुलेंस को सूचित किया। थाना प्रभारी कमलदीप ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव का असन्ध के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।