टोहाना (निस) :
गांव खाबड़ाकला के पास रोटावेटर से टकराकर बाइक सवार 20 वर्षीय सोनू की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा कन्हैया जख्मी हो गया। गांव चुलीकलां निवासी सोनू व कन्हैया बाइक पर सवार होकर अपने गांव की और जा रहे थे कि खाबड़ाकलां के पास उसकी बाइक ट्रैक्टर के साथ लगे रोटावेटर से टकराकर गिर गई।