सोनीपत, 2 अप्रैल (हप्र)
गांव जठेड़ी स्थित सीएनजी स्टेशन के पास कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक गांव खेड़ी मनाजात के सरपंच का भतीजा था। राई थाना पुलिस ने सरपंच के बयान पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव खेड़ी मनाजात के सरपंच रतन सिंह उर्फ बिल्लू दहिया ने बताया कि उसका भतीजा पवन (30) ड्राइवरी करता था। वह अविवाहित था और शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने मामा के घर से खेड़ी मनाजात गांव की तरफ आ रहा था। जब बाइक लेकर वह जठेड़ी गांव के पास पहुंचा तो एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने फरार आरोपी कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।