चरखी दादरी, 13 मार्च (निस)
शहर के कालेज रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर मार दी जिससे हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दादरी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर और जांच में जुटी। दादरी के सैनीपुरा में रहने वाला 32 वर्षीय निवासी कर्ण सिंह महिला व छोटे बच्चे के साथ बाइक पर खेत में जा रहा था। जैसे ही वो कालेज रोड पर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी। जिससें बाइक पर सवार सभी सड़क पर जा गिरे जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके का फायदा उठा ट्रक चालक ट्रक को लेके मौके से फरार हो गया। महिला व बच्चे को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। पुलिस ने शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।