रेवाड़ी, 17 सितंबर (हप्र)
गांव आरामनगर के पास असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गयी। इससे बाइक सवार एक कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आई कार से बचने के लिए बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक पेड़ से जा टकरायी।
भाड़ावास चौकी पुलिस को दी शिकायत में जिला के गांव भालखी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह और उसका साथी अंकित काठूवास बावल की एक कंपनी में कार्य करते हैं। 15 सितंबर को वह और अंकित बाइक पर कंपनी से घर की ओर आ रहे थे तो आरामनगर के पास सामने से आई तेज रफ्तार में आई कार उनकी बाइक से बिलकुल नजदीक से निकली। इससे उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में वे दोनों घायल हो गए। राहगीर की मदद से उन्हें ट्रोमा सेंटर में लाया गया, जहां गंभीर चोट होने के कारण अंकित को रोहतक रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जितेन्द्र कुमार का आरोप है कि कार चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।