यमुनानगर, 26 जून (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस आज पूरे विश्व में मनाया गया। इसी कड़ी में यमुनानगर के मुकुंद लाल जिला नागरिक अस्पताल के परिसर में हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। कंवर पाल ने कहा कि नशे को रोकने के लिए हमारी लड़ाई बहुत बड़ी लड़ाई है। नशे को रोकने के लिए कई संस्थाओं, पुलिस विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों को आगे आना होगा तभी इस नशे रूपी बीमारी का जड़ से खात्मा होगा। नशे की सप्लाई करने वाला नशा करने वाले से भी बड़ा अपराधी है। उसे जितना अधिक से अधिक दंड दिया जाए वह कम है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि लोग इस नशे की तरफ आकर्षित न हो उन्हें जागरूक करना है, जो लोग इस जहर को घोल रहे हैं उनको सबक सिखाना है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के सीईओ नवीन आहुजा, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, डीएसपी राजेश कुमार, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘काली रात थी 25 जून 1975’
जगाधरी (निस): बीती शाम जगाधरी के अग्रसेन कॉलेज के सभागार में भाजपा का जिला प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने । इस मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश, विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश सहगल, तिलक राज धीमान, रामेवश्वर चौहान, अश्विनी गोयल, मुकेश दामोपुरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी आदि भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात आपातकाल की घोषणा की गयी थी। यह रात लोकतंत्र के इतिहास की काली रात थी।