दलेर सिंह/हप्र
जींद, 1 अप्रैल
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि देश को आजाद कराने में सबसे बड़ी भूमिका अन्नदाताओं की थी। 80 फीसदी जनता गांव में रहती थी उन लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। यदि वे आजादी की लड़ाई नहीं लड़ते तो देश आजाद नहीं होता। अभय चौटाला बृहस्पतिवार को दूसरे दिन उचाना के डूमरखाकलां, डूमरखां खुर्द, करसिंधु सहित 10 गांवों में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिन गेहूं कटाई के हैं। ऐसे में युवा खेतों में काम करें और बुजुर्गों को धरनों पर भेंजे ताकि वे आंदोलन को मजबूत करें। अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े वायदे किए थे। ये लोग कहते थे कि भाजपा को जमुनापार कराएंगे। लोगों ने जो वोट दिये उस वोट की इज्जत रखते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहिए था। वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने की बजाये भाजपा को मजबूत करने में लग गए। चौ. देवीलाल ने हमेशा गरीब, मज़दूर व किसानों की लड़ाई लड़ी और आम आदमी की आवाज़ उठाने और उनके हक के लिए जेल भी गए। वहीं, जजपा के जिला प्रधान ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने 100 रुपये बुढ़ापा पेंशन शुरू कर सबसे पहले बुजुर्गों का मान-सम्मान बढ़ाया। जो अब साल दर साल बढ़ रही है।