पानीपत (निस) :
पानीपत में शुक्रवार शाम को असंध रोड स्थित अनेजा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार व्यक्ति मुकेश कुमार को टक्कर मार दी। मृतक असंध रोड पर दिल्ली पैरलल नहर में हवन की राख एवं मूर्ति विसर्जित करके वापस अपने घर देशराज कालोनी लौट रहा था। थाना माडल टाउन पुलिस ने मृतक के लड़के संजय की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।