जींद, 28 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को जींद दौरे पर पहुंचेंगे और इस दौरान वे उचाना उपमंडल कार्यालय और खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे धरनों पर किसानों से रूबरू होंगे। उसके बाद जींद शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कांग्रेस नेता सुरेश गोयत झांझ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुरेश गोयत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़कों जैसी अन्य सुविधाओं के मामले में अनगनित निर्णायक निर्णय लेकर इन्हें सिरे चढ़ाया था। जींद में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, नागरिक अस्पताल का विस्तारीकरण, पॉलीक्लिनिक, नया बस अड्डा, महिला कॉलेज, बिजली, पेयजल और सिंचाई के मामले में अनेकों योजनाएं हुड्डा सरकार की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में जहां किसानों की फसल मंडियों में पहुंचते ही अच्छे दामों में बिकती थी, वहीं मौजूदा दौर में अन्नदाताओं की हालत भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण दयनीय बन चुकी है।