मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भूपेंद्र हुड्डा ने डॉ. राजेंद्र टोंक को पटका पहनाकर ज्वाइन करवाई कांग्रेस

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र) पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नयी दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सोनीपत के गांव बैंयापुर निवासी चिकित्सक राजेेंद्र सिंह टोंक को पटका पहनाकर कांग्रेस...
नयी दिल्ली में बुधवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक को कांग्रेस में शामिल करवाते हुए। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नयी दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सोनीपत के गांव बैंयापुर निवासी चिकित्सक राजेेंद्र सिंह टोंक को पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. टोंक अपने 200 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। डॉ. टोंक ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अलावा पूरे हरियाणा में मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के वीआईपी नर्सिंग होम में बतौर इंचार्ज लंबे समय तक सेवाएं दे चुके हैं। उनके पिता चौ. रणधीर सिंह रोहतक से सांसद और सिक्किम के राज्यपाल रह चुके हैं। इस दौरान जयसिंह, जगबीर, रामकरण नंबरदार, रणबीर सिंह तहसीलदार, आजाद सिंह मोर, जय प्रकाश दलाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments