Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भूपेंद्र हुड्डा को जेल का डर, इसलिए नहीं कर रहे भाजपा की खिलाफत

उचाना, 13 मई (निस) हिसार लोकसभा क्षेत्र से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने 16 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। खटकड़ गांव में उन्हें लड्डुओं से तौला गया, वहीं खापड़ में ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। कार्यक्रमों में महिलाओं की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उचाना के खापड़ गांव में सोमवार काे आयोजित एक सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला। -निस
Advertisement

उचाना, 13 मई (निस)

हिसार लोकसभा क्षेत्र से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने 16 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। खटकड़ गांव में उन्हें लड्डुओं से तौला गया, वहीं खापड़ में ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। कार्यक्रमों में महिलाओं की उपस्थिति अच्छी-खासी रही। इस अवसर पर नैना चौटाला ने हिसार के इतिहास में पहली बार एक महिला को सांसद बनाने की अपील की। भूपेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुये नैना चौटाला ने कहा कि जजपा को ‘वोट काटू’ कहने वाले भूपेंद्र हुड्डा क्या घुटने टेक हैं। साढ़े चार साल तक भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा के अंदर एक बार भी गठबंधन सरकार का विरोध नहीं किया। आज सरकार गिराने की जो बात चल रही है तो वे डर के मारे महामहिम राज्यपाल के पास भी नहीं जा रहे। उनको डर लग रहा है कि जिस दिन राज्यपाल के पास चला गया अरविंद केजरीवाल की तरह उसे भी जेल के अंदर डाल दिया जाएगा। जजपा वोट काटू नहीं है बल्कि डंके की चोट पर चुनाव लड़ रही है। भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के आगे सरेंडर कर दिया है। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, जोरा सिंह डूमरखा, सतीशा देवी, शीला बद्दोवाला, मुकेश डूमरखा, केलो देवी, रणदीप सांगवान, राजबीर भौंगरा, नरेंद्र खापड़, राममेहर नगूरां, लीला करसिंधु, विक्रम सांगवान, रणबीर श्योकंद, सूरजमल ग्रोवर, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा, सत्यवान शर्मा, गंगदत्त पांचाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×