भिवानी के पहलवान ने महाराष्ट्र में लगाया गोल्डन दांव : The Dainik Tribune

भिवानी के पहलवान ने महाराष्ट्र में लगाया गोल्डन दांव

भिवानी के पहलवान ने महाराष्ट्र में लगाया गोल्डन दांव

भिवानी, 27 जनवरी (हप्र)

कहते हैं जब मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो हमें कोई भी मुसीबत नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांव नौरंगाबाद ढाणी निवासी सतीश सैनी ने। पहलवान सतीश सैनी ने पुणे के कोल्हापुर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती 57 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। लगातार हर वर्ष मेडल जीतने वाले पहलवान सतीश सैनी ने इस बार गोल्ड पर कब्जा किया और अपने प्रतिदंद्धि के रूप में दिल्ली यूनिवर्टी के पहलवान को 6-8 से धूल चटा दी। गांव नौंरगाबाद ढाणी के निवासी सतीश सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी का नाम कुश्ती की दुनिया में नया नहीं है। वे इससे पहले भी नेशनल व स्टेट लेवल की अनेको चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र