भिवानी, 21 दिसम्बर (हप्र)
भिवानी में आज 2 किसानों से बदमाशों ने 30 हजार रुपये की नकदी छीन ली। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे। किसान अनाज मंडी में किसी कार्य से आये थे। गांव दिनोद निवासी किसान बलजीत व रामभगत आज एसबीआई बैंक से अपनी कपास की फसल के पैसे लेकर मंडी में आये थे। किसान मंडी में पैदल चल रहे थे और पैसे का थैला भी उनके पास था। अचानक मोटरसाइकिल पर 2 युवक आये और उन्होंने किसानों से पैसे से भरा थैला छीन लिया। किसान चिल्लाये लेकिन बदमाश मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से भगाकर ले गए। किसान रामभगत ने बताया कि वे दिनोद गांव के निवासी हैं। किसी कार्य से मंडी में आये थे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मामले की जानकारी पाकर थाना शहर प्रभारी संदीप मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किसान हैं और किसी कार्य से मंडी में आये थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।