भिवानी, 28 अगस्त (हप्र)
लघु सचिवालय के बाहर चल रहे हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के धरने को सर्व कर्मचारी संघ नेताओं ने समर्थन दिया और धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शुक्रवार के प्रदर्शन का नेतृत्व पीटीआई अध्यापक बिजेंद्र चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले बरौदा उप-चुनाव में पीटीआई सरकार की परीक्षा लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पीटीआई की मांग की अनदेखी करती आ रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसी भी सूरत में नहीं झूकेंगे। उनकों लगातार जनसंगठनों का समर्थन मिलता जा रहा है।
मौके पर अजीत राठी जिला प्रधान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, सरोज रानी राज्य सचिव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, अतर सिंह मलिक जिला प्रधान हसला, सर्व कर्मचारी संघ नेता संदीप सांगवान, कुलभूषण आर्य आदि मौजूद रहे।