मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भीम सचदेवा को फिर से सौंपी श्रीराम दशहरा कमेटी की कमान

पानीपत, 1 सितंबर ( वाप्र) श्रीराम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा को पुनः प्रधान बनाया गया। प्रधान चुने जाने के पश्चात उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस अवसर पर महासचिव सुभाष गुलाटी ने बताया कि दशहरे को...
Advertisement

पानीपत, 1 सितंबर ( वाप्र)

श्रीराम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा को पुनः प्रधान बनाया गया। प्रधान चुने जाने के पश्चात उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस अवसर पर महासचिव सुभाष गुलाटी ने बताया कि दशहरे को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। संस्था के सभी सदस्यों की मीटिंग रविवार 8 सितंबर को श्रीराम सेवा दल नूरवाला में बुलाई जाएगी।

Advertisement

श्रीराम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा ने नए चुने सभी सदस्यों की घोषणा की। नए सदस्यों में मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार जैन, सुनील चोपड़ा, बलजीत टूर्न को संरक्षक, सुभाष गुलाटी महासचिव, राधेश्याम नासा कोषाध्यक्ष, हरबंस आनंद तथा सुभाष बठला वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश खुराना, राजिंदर ग्रोवर, लोकेश झांब, बंटी चुघ तथा सतीश सुखीजा उपप्रधान, भूषण मदान को प्रवक्ता, सुनील थम्मन, हरीश अरोड़ा, विपिन बजाज को मीडिया प्रभारी, गुलशन शर्मा, राकेश आनंद, मोहिंदर खत्री को सह सचिव, विजय नारंग, रमेश सतीजा कोऑडिटर, जयभगवान ग्रोवर, प्रीतम लाल बत्रा, लाजपत मल्होत्रा को मैनेजर, महिंदर क्वात्रा, कमल आहूजा, संजय धवन को ज्वाइंट मैनेजर, सोमनाथ मदान, चंदर आर्य, अमर मिगलानी को प्रचार मंत्री

चुना गया।

Advertisement
Show comments