मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भव्य ने आदमपुर में विकास के कीर्तिमान बनाए : कुलदीप बिश्नोई

हिसार, 25 अगस्त (हप्र) विधायक भव्य बिश्नोई ने 1.5 वर्ष के कार्यकाल में 800 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं, जो कि एक कीर्तिमान है। आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए वे और भव्य निरंतर प्रयासरत हैं और उनका...
हिसार में रविवार को गांवों में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते कुलदीप बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 25 अगस्त (हप्र)

विधायक भव्य बिश्नोई ने 1.5 वर्ष के कार्यकाल में 800 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं, जो कि एक कीर्तिमान है। आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए वे और भव्य निरंतर प्रयासरत हैं और उनका यह प्रयास रंग लाया है। यह बात पूर्व सांसद एवं भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं चुनाव समिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने खासा महाजन, ढाणी खासा, कालीरावण तथा खैरमपुर में बूथ वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आदमपुर में विकास कार्यों की झड़ी लगी है। जिन साथियों के निजी कार्य रह गए हैं, उनको भी आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। सार्वजनिक कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी गई और सीवरेज लाइन, पेयजल लाइन, वाटर वर्क्स, चौपाल निर्माण, सड़कों, गलियों तथा खालों के निर्माण सहित हर तरह के विकास कार्य गांवों में हुए हैं और हो रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार का 56 साल का आपसी विश्वास और विकास का रिश्ता है, जिसे न तो कोई तोड़ पाया है और न ही आगे कोई तोड़ पाएगा, क्योंकि आदमपुर का चुनाव आदमपुर की जनता स्वयं लड़ती है, वे या भव्य तो केवल मात्र चेहरे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments