रेवाड़ी, 17 दिसंबर (निस)
सदर थाना पुलिस ने भवनीश हत्याकांड की गुत्थी को आखिरकार सुलझाते हुए उसके दोस्तों को ही गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने भवनीश की दरांती, कांच की बोतल व पत्थरों से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोस्तों ने हत्या को बहन पर बुरी नजर रखने का परिणाम बताया। आरोपी यशपाल उर्फ गोलू व मनोज को रिमांड पर लिया गया है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोकलगढ़ में 14 दिसंबर को भवनीश उर्फ भुरु का खून से लथपथ शव एक खंडहर मकान से मिला था। उसकी दरांती से गला काट व सिर पर पत्थरों की चोट मारकर हत्या की गई थी। पुलिस मृतक के चाचा रजनीश शर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी।
एसपी राजेश कुमार ने सदर थाना एसएचओ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो मिले सुरागों के अनुसार गांव के यशपाल व मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।