गोहाना, 10 जुलाई (निस)
भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने रविवार को अपने स्थापना दिवस पर उन सात शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित किया जो 100 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। यह सम्मान समारोह बरोदा राेड पर नागरिक अस्पताल के निकट स्थित बाल भारती विद्यापीठ में हुआ। अध्यक्षता रविंद्र गर्ग ने की जो भाविप के रक्तदान-नेत्रदान-देहदान प्रकल्प के प्रदेश संयोजक हैं। मुख्य अतिथि बाल भारती विद्यापीठ के प्रबंधक हरि प्रकाश गौड़ थे तथा विशिष्ट अतिथि इसी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक थीं। मंच संचालन ज्योति गोयल ने किया। सबसे पहले 215 बार रक्तदान कर चुके सुरेंद्र विश्वास को सम्मानित किया गया। वे गोहाना के अकेले दोहरे शतकवीर हैं। सुरेंद्र विश्वास के साथ 153 बार रक्तदान कर चुके राहुल गोयल, 145 बार रक्तदान कर चुके जगपाल ठाकुर, 120 बार रक्तदान कर चुके श्याम सुंदर जिंदल, 114 बार रक्तदान कर चुके सुनील जिंदल, 104 बार रक्तदान कर चुके दलबीर आर्य और 100 बार रक्तदान कर चुके राकेश गंगाणा को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संयोजन गोहाना भाविप के अध्यक्ष सुनील कुच्छल ने किया। उनका सहयोग ललित गोयल, प्रमोद गुप्ता, सीमा जैन, विशाल जैन और अंकित गर्ग ने किया।