मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत विकास परिषद ने टीबी के 15 मरीजों को प्रदान की डाइट किटें

जीत सैनी/निस गुहला चीका, 10 अगस्त भारत विकास परिषद चीका शाखा द्वारा सिविल अस्पताल गहुला में टीवी के 15 मरीजों को दूसरी बार डाइट किट प्रदान की गई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सेवा कमल...
चीका अस्पताल में टीबी के मरीजों को डाइट किटें प्रदान करते हुए भाविप के सदस्य। -निस
Advertisement

जीत सैनी/निस

गुहला चीका, 10 अगस्त

Advertisement

भारत विकास परिषद चीका शाखा द्वारा सिविल अस्पताल गहुला में टीवी के 15 मरीजों को दूसरी बार डाइट किट प्रदान की गई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सेवा कमल गोयल, उपाध्यक्ष संस्कार रविंदर बंसल, सचिव गौरव गोयल, रविंदर गर्ग, डॉ. विकास सैनी मेडिकल आफिसर सिविल हॉस्पिटल गुहला उपस्थित रहे। डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा कि इस डाइट किट से टीवी के मरीजों काफी लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि भारत विकास की तरफ से हर महीन 10 तारीख को टीबी के 15 मरीजों को डाइट किटें प्रदान की जा रही हैं, जो अगले छह महीने तक दी जाएंगी। डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि भाविप की तरफ से 13 अगस्त को शहीद ऊधम सिंह चौक पर शहीदों को नमन कार्यक्रम व तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Show comments