इन्द्री, 10 जुलाई (निस)
भारत विकास परिषद के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इन्द्री शाखा द्वारा स्थानीय देवी मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्यातिथि के तौर पर नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराज अग्रसेन सभा के प्रधान पवन सिंगला व मंदिर सुधार सभा प्रधान आनंद कुमार जिंदल ने शिरकत की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांत सचिव धीरज भाटिया व प्रान्त वित सचिव अरविंद सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में पहुंचे मुख्यातिथियों को आयोजकों द्वारा स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के सचिव मुकेश मंगला ने बताया कि शिविर में सानिध्य नर्सिंग होम, विर्क हॉस्पिटल करनाल के सहयोग से 248 जरूरतमंद लोगों के नेत्र विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं जैसे ईसीजी, बीपी शूगर, एक्सरे सहित सभी प्रकार के टेस्ट व दवाइयां मुफ्त में वितरित की गई।
इस मौके पर भारत विकास परिषद शाखा इंद्री की तरफ से अमित सिंगला, सचिन बंसल, मुकेश मंगला, शिव शर्मा, पवन गर्ग, विकास बंसल, राहुल बंसल, शकुन जिंदल, कपिल बंसल, रोहित जिंदल, शैंकी कुमार व विशाल मित्तल मौजूद रहे।