जींद, 5 सितंबर (हप्र)
सामाजिक सरोकार परिवार द्वारा रविवार को जिला के बुआना, लुदाना व मुआना गांव में ग्रामीण बच्चों के लिए भारत माता पुस्तकालय खोले गये हैं। इस मौके पर तीनों गांवों में खास तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते पहुंचे संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महंत संजीव नाथ योगी ने कहा कि भारत देश गांवों में बसता है, देश के विकास के लिए गांवों का विकास अति आवश्यक है। सामाजिक सरोकार नामक सामाजिक संस्था द्वारा ग्रामीण कलम करो मजबूत नामक एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांवों में भारत माता पुस्तकालय शुरू किये जा रहे हैं, जहां पर बच्चे दिन और रात को भी पढ़ाई कर सकते हैं।