कुरुक्षेत्र, 20 सितंबर (हप्र)
केयूके थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव किरमच के पास नरवाना ब्रांच नहर में नहाने गए मामा-भांजा पानी के तेज बहाव में बह गए। एक व्यक्ति ने नहर में कूद कर दोनों को बचाने का प्रयास किया, मगर वह भांजे को नहीं बचा पाया, जबकि मामा को किसी तरह बचा लिया गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, अम्बाला के गांव सपौरा निवासी अमन अपने मामा के घर गांव बारना आया था। वह अपने मामा के साथ गांव किरमच में अपनी रिश्तेदारी में गए थे।
जैसे ही वह नरवाना ब्रांच पर पहुंचे तो दोनों का नहाने का मन कर गया। अमन व उसके मामा राजू ने नहाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। पानी का तेज बहाव होने के चलते दोनों डूबने लगे।
इसी बीच वहां से गुजर रहे गांव हथीरा के एक व्यक्ति ने दोनों को बचाने का प्रयास किया। उसने राजू को नहर से बाहर निकाला, मगर अमन नहर में डूब गया।
गोताखोर ने निकाला शव
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई कर्मबीर ने गोताखोर प्रगट सिंह को सूचित किया। प्रगट सिंह ने लगभग दो किलोमीटर तक नहर में सर्च अभियान चलाया। अमन के शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं राजू की हालत ठीक बताई जा रही है।