जींद, 12 नवंबर (हप्र)
जिले के गांव कंडेला में भारतीय किसान यूनियन का बेमियादी धरना बृहस्पतिवार को 26वें दिन भी जारी रहा। आजाद सिंह कंडेला की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ये किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि कानूनों और पराली जलाये जाने पर किये गये जुर्माने व सजा के प्रावधान के विरोध में धरना दे रहे हैं। आजाद सिंह कंडेला ने बताया कि आगामी 26 नवम्बर को हरियाणा, पंजाब व दूसरे प्रान्तों से किसान दिल्ली कूच करेंगे। आज धरने पर मुख्य रूप से जिया लाल सिंहमार, सतबीर सिंह, रामकिशन, पाला राम गांगोली समेत अन्य किसान शामिल रहे।