जगाधरी (निस) : महाराजा अग्रसेन जयंती पर बीती रात अग्रसेन सामुदायिक भवन जगाधरी में सामाजिक दूरी का पालन कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। अग्रवाल युवा मंच के प्रधान आशीष मित्तल ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में केवल अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला संगठन व अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारियों ने ही भाग लिया। कार्यक्रम में पंडित जी ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। महाआरती के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संरक्षक संदीप गोयल, रामरत्न गुप्ता, प्रधान मनोज गुप्ता, अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारी पंकज मित्तल, प्रधान राजेंद्र गोयल, उपप्रधान अतुल गोयल, आशीष मित्तल, अग्रवाल महिला संगठन की चंद्रप्रभा मित्तल, सुनीता गुप्ता, रक्षा मित्तल आदि भी मौजूद रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।