नूंह/मेवात, 28 सितंबर (निस)
शहीद आजम भगत सिंह की जयंती के मौके पर उन्हें यहां याद किया गया। तावड़ू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) में आयोजित समारोह में प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री ने कहा कि शहीद किसी जाति,धर्म, व्यक्ति विशेष के ना होकर राष्ट्र की धरोहर हैं और हमें उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में आजाद हिन्द फौज के सेनानियों की याद में बने कीर्ति स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। जनसेवक समाज (एनसीआर) के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक लोगों ने श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर संगठन के प्रधान सुरेन्द सिंह, वेदप्रकाश, खलील अहमद, हाजी काले खान, तैयब हुसैन आदि भी मौजूद रहे।
हवन करके मनायी जयंती
लोहारू (निस) : कस्बे के युवा ब्रिगेड क्लब के बैनर तले लोगों ने सोमवार को हवन-यज्ञ करके शहीद भगत सिंह जयंती पर समारोह आयोजित किया। हवन में आहुति डालते हुए लोगों व किशोरों ने राष्ट्र के लिए शहीद भगत सिंह के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की शपथ ली। इसके अलावा कस्बे के ठुकराल स्कूल, ज्ञानकुंज स्कूल, विवेकानंद स्कूल, हिंदू स्कूल, शिक्षा विकास स्कूल सोहांसड़ा तथा एमएलएम स्कूल सोहांसड़ा में भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
रक्तदान शिविर लगाया
नारनौल (हप्र) : शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर युवा साथी ग्रुप द्वारा स्थानीय जैन मांगलिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 78 युवाओं ने रक्तदान किया व शहीद भगत सिंह के मार्ग का अनुसरण करने की शपथ ली। पूर्व पार्षद बनवारी लाल सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व मुख्य अतिथि अनिल राव थे।
याद करना सच्ची श्रद्धांजलि
नारनौल (निस) : सुभाष पार्क में समाजसेवी दिनेश कुमार उर्फ पालाराम के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई। इस मौके पर राहुल, चेतन, हर्षित, प्रदीप, पारुल, सौरव, मन्ना और गौरव उपस्थित थे।
जयंती पर सेमिनार आयोजित
जींद (हप्र) : सोमवार को शहीद भगत सिंह जयंती जिलाभर में कई स्थानों पर मनाई गई। इसी कड़ी में शहर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में शहीद यादगार समिति जींद द्वारा ‘नई शिक्षा नीति-2020’ विषय पर करवाए गए सेमिनार की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक नेता सत्यपाल सिवाच व संचालन हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के जिला सचिव सोहनदास ने किया। मुख्य वक्ता हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के राज्य सचिव प्रो प्रमोद गौरी ने अपने सम्बोधन में ‘नई शिक्षा नीति की आलोचना की। सेमिनार को मास्टर सत्यपाल सिवाच, मंगत राम शास्त्री , अंकित, व सुशीला, रंगकर्मी रमेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
उधर, जुलाना में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजत कार्यक्रम में भाजपा के जुलाना मंडल अध्यक्ष सतीश सांगवान, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा तायल ने मुख्य रूप से शिरक्त करते हुए शहीद की जीवनी के बारे में बताया।
44 ने किया रक्तदान
सिवानीमंडी (निस) : खण्ड के गांव नलोई की सामाजिक संस्था युवा जागृति क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 44 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्यातिथि के रूप में गांव के सरपंच सुरजभान सिंधु ने पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रधान अशोक श्योराण, विजय कुमार मुकेश मुकेश जांगड़ा संजय मिल विक्रम जांगड़ा व आजाद युवा परिषद के हितेश शर्मा किकराल मौजूद रहे।
युवाओं को दिलाई शपथ
सोनीपत (हप्र) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर नमन करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया कि जो युवा भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, वे स्वयं को नशे से दूर रखने का संकल्प लें।
कांग्रेसियों ने मनाई जयंती
फरीदाबाद (हप्र) : कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने भगत सिंह जयंती पर शहीद भगत सिंह चौक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वीरता एवं पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। बलजीत कौशिक ने कहाकि शहीद भगत सिंह ने देश में मेहनतकश जनता के राज के लिए जीवन कुर्बान कर दिया। इस मौके पर डा.सौरभ जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, एडवोकेट विनोद कौशिक, एल एन मित्तल, शुभम मित्तल, लालचंद शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
56 यूनिट रक्त एकित्रत
रेवाड़ी (निस) : प्रयास एक पहल संस्था द्वारा बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को शहीद भगत सिंह जयंती पर संस्था के 56 सदस्यों ने रक्तदान किया। मुख्यातिथि बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था की संस्थापक मीनाक्षी, महासचिव हर्ष कुमार सैनी, श्याम सुन्दर संभरवाल, बावल पालिका के चेयरमैन अमर सिंह, उप चेयरमैन चेतराम आदि उपस्थित थे।
चित्र पर पुष्पार्पित
भिवानी (हप्र) : विभिन्न स्थानों पर शहीद भगत सिंह जयंती पर उनको नमन किया गया। स्थानीय हांसी गेट स्थित आजाद सेना कार्यालय में आजाद सेना व मदद संस्था द्वारा भगत सिंह के चित्र पर पुष्पार्पित किए गए। अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, अधिवक्ता शंकर, विजय जोशी, प्रदीप वशिष्ठ इस अवसर पर मौजूद थे। उधर, रीति संगम एजुकेशन वैलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने भी अपने कार्यालय में शहीद भगत के चित्र पर पुष्पार्पित कर उनके द्वारा भारत के लिए दी गई कुर्बानियों को याद किया। ऑल इण्डिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) और एआईडीवाईओ ने स्थानीय प्रजापति धर्मशाला स्थित कार्यालय में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई।