झज्जर, 21 जनवरी (हप्र)
बेरी क्षेत्र मेें एक्साईज विभाग की टीम ने शराब फैक्टरी को सील कर दिया है। फैक्टरी सील करने के साथ-साथ उसका लाइसेंस भी सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि फैक्टरी संचालक शराब की अवैध सप्लाई करने के साथ-साथ फर्जी रूप से होलोग्राम का प्रयोग कर रहे हैं। फैक्टरी सील करने की पुष्टि जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी नरेन्द्र कौशिक ने की है, लेकिन फैक्टरी को सील क्यों किया गया है इसका खुलासा अभी उन्होंने नहीं किया है। बता दें कि झज्जर में कुछ दिन पहले बादली रोड पर भी एक मकान में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब से भरी बोतलें, हजारों खाली बोतलें व होलोग्राम बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह मामला उस शराब की फैक्टरी से जुड़ा है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शराब की फैक्टरी सील होने के प्रकरण को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।