झज्जर, 1 जनवरी (हप्र)
वैष्णो देवी माता के दरबार में मची भगदड़ के दौरान झज्जर जिले के सब-डिवीजन बेरी की एक महिला ममता की भी मौत हो गयी। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि ममता अपने बेटे आदित्य के साथ दो रोज पूर्व ही माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थी। बताया गया है कि 31 दिसंबर की रात दोनों मां बेटा मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कतार में लगे थे कि भवन परिसर में भगदड़ मच गई और ममता काल का ग्रास बन गई। ममता की मौत की सूचना बेरी के बैठाण पाने में पहुंची तो पूरे कस्बे में मातम छा गया। ममता के परिजनों के अनुसार जब भवन परिसर में भगदड़ मची तब ममता का बेटा आदित्य उससे बिछड़ गया था। ममता के पति सुरेंद्र की करीब 5 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मृतक ममता का बेटा आदित्य 12 वीं कक्षा के बाद अब कॉलेज में पढ़ रहा है जबकि बेटी कशिश (15) इस वर्ष 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। कशिश का स्कूल में टेस्ट था जिस वजह वह वैष्णो देवी नहीं जा सकी।