पिंजौर, 23 सितंबर (निस)
कालका-पिंजौर रेलवे फाटक पर पीडब्ल्यूडी द्वारा आरयूबी का निर्माण शुरू करने का विरोध कर रहे दुकानदारों से बात करने बुधवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी पहुंचे। दुकानदारों, अधिकारियों की बैठक कालका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई जिसमें आरयूबी प्रोजेक्ट के नये और पुराने प्रपोजल पर चर्चा हुई।
मार्किट एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कंसल ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पुराने प्रस्ताव का विरोध करने पर मुख्यमंत्री ने दुकानदारों की समस्या सुनकर पीडब्ल्यूडी विभाग को नया सर्वे करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने दुकानदारों को ही खुद सर्वे करवाकर विभाग को रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए थे। दुकानदारों ने लाखों रुपए लगाकर सर्वे करवाया। लेकिन अचानक पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुराने प्रस्ताव पर ही काम शुरू कर दिया जिसमें सैकड़ों दुकानदारों का कारोबार लगभग ठप हो जाएगा। कृष्ण बेदी ने पुराने प्रपोजल पर काम शुरू करने की जांच के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से तकनीकी कारणों की भी जांच करवाने और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।