ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरुवाली नहर गांव ढूकड़ा के पास अचानक टूटी

ऐलनाबाद हलके में दर्जनों गांवों में गहराया पेयजल, सिंचाई संकट
ऐलनाबाद हलके के गांव ढूकड़ा के पास अचानक टूटी बरुवाली नहर।-निस
Advertisement

ऐलनाबाद, 26 मई (निस)

सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाली बरुवाली नहर गांव ढूकड़ा के पास अचानक टूट गई। नहर में करीब 30 फीट चौड़ी दरार आ गई, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया। दर्जनभर गांवों के किसान सिंचाई पानी से वंचित रह गए। सबसे बड़ी बात यह है कि करीब 2 महीने से पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली। अब नहर को पीछे से बंद करवाया जाएगा और फिर पटरी को बांधा जाएगा। इसमें भी करीब तीन से चार दिन का समय लग जाएगा।

Advertisement

कालू लूना, मांगेराम बीरडा, कालू राम ढाका, गुलज़ारी कुम्हार, मोमन राम, भाल सिंह, शुभकरण छींपा, राजेंद्र, ओमप्रकाश सुथार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि बरुवाली नहर से जमाल, कुतियाना, बरासरी, रायपुर, रूपावास, ढूकड़ा, गुड़िया खेड़ा सहित कई गांवों में सिंचाई के साथ पेयजल की व्यवस्था भी इसी नहर के पानी से होती है। अचानक नहर टूटने से सिंचाई व्यवस्था तो दूर अब पेयजल की व्यवस्था भी नहीं हो सकेगी।

लोग करीब दो महीने से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। अभी तीन दिन तक सिंचाई पानी पूरी तरह बाधित हो गया है। अब नरमे की बिजाई भी मुश्किल हो गई है। किसानों का कहना है कि बार-बार नहर टूटने के कारण फसलों का उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।

Advertisement