गोहाना, 25 अक्तूबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 वर्षों के कार्यकाल में बरोदा का जितना विकास हुआ, बिना भेदभाव सब हलकों का समान विकास करवाने की नीति पर चलते हुए सीएम. मनोहर लाल ने उससे कहीं ज्यादा विकास 6 साल में कराया है।
रविवार को यह दावा कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। वे वरिष्ठ जजपा नेता सुमित राणा के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब सब 90 विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास हुआ, तब पिछले आम चुनाव में भाजपा के 8 मंत्री हार क्यों गए, सैनी ने कहा कि उनकी हार के स्थानीय कारण हो सकते हैं।
गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जजपा का झंडा गायब होने के सवाल पर सांसद ने कहा कि आप शहर में नहीं, गांवों में जाकर देखें। वहां आपको जजपा का झंडा मिलेगा। उनके अनुसार 29 अक्तूबर को सीएम मनोहर लाल, 30 अक्तूबर को डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला तथा 31 अक्तूबर को दोनों मिल कर बरोदा हलके का संयुक्त दौरा करेंगे। नायब सिंह सैनी ने इनकार किया कि लोसुपा सुप्रीमो और पूर्व सांसद राज कुमार सैनी के चुनाव मैदान में होने से भाजपा के बैकवर्ड वोट बैंक में सेंध लगेगी। उन्होंने कहा कि सैनी अपनी ही पार्टी में किसी दूसरे काे चुनाव लड़ने का मौका नहीं देते तथा जहां कहीं खुद चुनाव लड़ने पहुंच जाते हैं। भाजपा प्रत्याशी के आरक्षण को लेकर किए ट्वीट पर सांसद ने कहा कि वह ट्वीट नया न हो कर पुराना है। ट्वीट को पूरा पढ़ कर देखें, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है जैसा दुष्प्रचार किया जा रहा है।