गोहाना, 21 अक्तूबर (निस)
पूर्व सीएम और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के मतदाता सरकार में साझा नहीं करते, वे अपनी सरकार बनाते हैं। वह सरकार में साझा करने के सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। हुड्डा बुधवार को बरोदा हलके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव अकेले बरोदा का नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का चुनाव है। उन्होंने कहा कि महम में हुए उपचुनाव ने तब की चौटाला सरकार का तख्ता पलट दिया था। उसी तरह से बरोदा का उपचुनाव भाजपा-जजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर देगा। पूर्व सीएम ने कहा कि जिस दिन भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसी दिन नए कृषि कानूनों को फाड़ कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि हरियाणा में भी पंजाब की तरह से एमएसपी की गारंटी का कानून बने, आप कांग्रेस को वोट दें।
कांग्रेस प्रत्याशी की खिल्ली उड़ाने पर हुड्डा ने सीएम पर सवाल दागा कि आप बता दो कि मुख्यमंत्री बनने से पहले आप को कौन जानता था। उनके अनुसार अगले महीने होने वाले विधानसभा के सत्र में केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए हम प्राइवेट बिल लाएंगे, हम देखेंगे कि कौन इस बिल का विरोध करता है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा और जजपा के अपने विधायक सरकार से दुखी हैं। वे सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।