बार एसोसिएशन होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस : कृष्ण बेदी
नरवाना, 17 मई (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना का बार एसोसिएशन कार्यालय अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और अधिवक्ताओं एवं कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की सुविधाओं के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। मंत्री बेदी शनिवार को बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री कृष्ण बेदी को बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन व सचिव एडवोकेट कुलवंत श्योकन्द ने स्मृति चिन्ह भेंट किया और बार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बार एसोसिएशन के कार्यालय में डिजिटल सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया। मंत्री ने कहा कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से अब वकील उच्च न्यायालय और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और अन्य प्रमाणित दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। भविष्य में वकीलों की मांग पर सभी प्रकार के मामलों की प्रक्रिया भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लाई जाएगी। इससे कानूनी शोध और विभिन्न केसों की तैयारी में अधिवक्ताओं को ऑनलाइन मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन ने मंत्री के समक्ष बार रूम को साउंड प्रूफ एवं वातानुकूलित बनवाने, सोलर सिस्टम लगवाने, मल्टी लेयर पार्किंग की व्यवस्था करवाने और परिसर में डाक खाना की ब्रांच बनवाने की मांग रखी। इस पर बेदी ने कहा कि डाकखाना केंद्रीय मंत्रालय का विषय है, इस बारे पत्राचार कर इस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। बाकी सभी उक्त तीनों मांगों को पूरा करवाने वे कोशिश करेंगे। जिसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एस्टिमेट बनवाने को कहा है। मौके पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, मोहन लाल गर्ग, सुशील शस्त्री, रीचपाल शर्मा, सुरेश पाचाल, जसबीर नैन, हंसराज समैण, ईश्वर गोयल व सुरेश दनौदा मौजूद रहे।
नरवाना में 65 करोड़ से गांवों को जोड़ने वाली 28 सड़कें बन रहीं
बेदी ने आगे कहा कि उनका प्रयास है नरवाना शिक्षित, सुरक्षित और विकसित क्षेत्र बने, इसके लिए वो निरन्तर कार्य कर रहे हैं। नरवाना इलाका में करीब 65 करोड़ की लागत से गांव से गांव को जोड़ने वाली 28 योजक सड़कों का सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण किया जा रहा है। इससे आवागमन और सुलभ होगा। शहरवासियों को बरसाती पानी की निकासी तथा जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। इसके लिए 70 करोड़ रुपए से धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इसी प्रकार दबलैन रेलवे ओवरब्रिज भविष्य में खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं सिंदूर ऑपरेशन की कामयाबी पर बेदी ने कहा कि देश की पूरी सैन्य शक्ति और उसके शौर्य को हम सलाम करते हैं। शहीदों के सम्मान एवं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा में तिरंगा यात्रा की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।