फरीदाबाद, 17 मार्च (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण के साथ-साथ सभी सम्मानित न्यायाधीशों ने भाग लिया। समारोह का मंच संचालन बार एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी सन्दीप पाराशर ने किया। उन्होंने समारोह में आए हुए सभी न्यायाधीशों व अधिवक्तागणों का स्वागत किया। बार एसोसिएशन के प्रधान केपी तेवतिया ने समारोह में आए सभी न्यायाधीशों को फूल भेंट कर सम्मानित किया व समारोह का शुभारम्भ किया। पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ओपी शर्मा ने समारोह में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि होली पर्व के उल्लास की तरह पूरे वर्ष सभी के घरों में हर्ष व उल्लास का वातावरण रहे। समारोह में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वाइएस राठौर सहित उपस्थित न्यायाधीशों ने सभी न्यायिक अधिकारियों की तरफ से बार को होली की शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह में वाइस प्रेजिडेंट अनिल ओमबीर धनखड़, सन्तराम शर्मा, रंजना शर्मा, सुरेन्द्र खोड़ीवाल, महेन्द्र गर्ग, जोगिन्द्र रावत, अजीत डागर, विजय शर्मा, सचिन पाराशर, सविता दलाल, राहुल शर्मा व अन्य पदाधिकारी खास तौर से उपस्थित रहे।