जगाधरी, 25 अप्रैल (निस)
गांव उधमगढ़ निवासी 25 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने दादुपुर हेड के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव उधमगढ़ निवासी अजय ने बताया कि उसका भाई अमन एसबीआई ब्रांच लघु सचिवालय में काम करता था। 23 अप्रैल को अमन ने जहर खा लिया। अमन ने बताया था कि जगाधरी निवासी एक लड़की ने उसे चंगुल में फंसाया और संबंध बना लिये। अब वह उसे ब्लैकमेल कर रही है और 2 लाख रुपए मांग रही है। आरोप है कि अमन ने महिला से परेशान होकर जहर खाकर जान दी है। बूडिया थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।