बाढड़ा, 19 मई (निस)
पंजाब नेशनल बैंक उपभोक्ता ने दैनिक लेनदेन के लिए बैंक से चेक के लिए आवेदन करना भारी पड़ गया। बैंक ने उसके खाते से 3500 रुपये चार्ज काटकर उसके पास 100-100 की संख्या वाली 10 चेकबुक भेज दी। उपभोक्ता अब इतनी संख्या के चेकों का प्रयोग कैसे करे इसको लेकर असमंज में है वहीं बैंक प्रबंधन ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय को शिकायत भेज कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
गांव मांढी केहर निवासी व प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद मांढी ने बताया कि उसने 3 माह पूर्व पीएनबी में नयी चेकबुक के लिए आवेदन किया तो कुछ समय बाद ही उसके बचत खाते से 3540 रुपये चेक की लागत की तौर पर काट लिए गए। उसने बैंक शाखा में इसकी जानकारी ली तो बताया कि चेक की एवज राशि ली है। एक माह बाद जब उसके पास एक साथ 100-100 चेकों वाली 10 बुक भेज दी। उसने बैंक शाखा में इतने चेक जारी करने व उसके पैसे वापसी की अपील की। 2 माह बीतने के बावजूद उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पीएनबी प्रबंधक दलीप सिंह ने कहा कि यह राज्य मुख्यालय से जारी किए गए हैं। सारी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और जल्द ही समाधान की उम्मीद है।