रेवाड़ी, 4 सितंबर (हप्र)
जिले में अघोषित कटों से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत सीएम एवं बिजली मंत्री को पत्र लिखकर की है। सोमवार को जिले के गांव खरखड़ा के प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, चीफ सेकेट्री संजीव कौशल, बिजली विभाग के चेयरमैन पीके दास व एमडी अमित खत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा और बिजली कटों के समाधान की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा है कि धारूहेड़ा सब डिवीजन में आने वाले गांव खरखड़ा में बने 33 केवी सब स्टेशन मेें भी बढ़ती गर्मी के बीच बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं। रात्रि के समय बिजली गुल होना सामान्य बात हो गई है। इस पावर हाउस से आसपास के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी इस अघोषित कटों की वजह से प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि बिजली के अघोषित कटों पर रोक लगाई जाए और ग्रामीणों को बिजली बिलों मे सब्सिडी दिए जाने के साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाने की व्यवस्था की जाए।