रेवाड़ी, 18 मई (निस)
ब्लैक फंगस की चिंता को देखते हुए इस संकटकाल में दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिले में अब बिना डॉक्टर की सलाह स्टेरॉयडस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोई भी केमिस्ट बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के स्टेरॉइडस बेचते पाया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने इसे अधिसूचित रोग घोषित किया है। ऐसे में यदि जिला में ब्लैक फंगस का कोई कंफर्म केस पाया जाता है तो संबंधित डॉक्टर इसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन को देनी होगी। ब्लैक फंगस के रोगियों को तुरंत उपचार दिलाया जाएगा।