सोनीपत, 6 अक्तूबर (हप्र)
किसानों के लिए खुशखबरी है..अब मंडी में धान लेकर आने की तय दिन की बंदिश खत्म हो गई है। अब किसान खुद ही पोर्टल पर अपनी फसल को मंडी में लेकर आने का दिन बदल सकते हैं। जबकि पहले किसानों के पास मैसेज पहुंचने के बाद तय दिन ही मंडी में फसल लेकर आनी पड़ती थी। कई बार फसल की कटाई नहीं होने या तैयार न होने की स्थिति में किसान को परेशानी आती थी। ऐसे में उनको मार्केट कमेटी में अधिकारियों के पास चक्कर काटने पड़ते थे।
हालांकि पोर्टल से दिन बदलने में यह जरूर देखा जाएगा कि जिस दिन किसान अपनी फसल को मंडी में लेकर जाना चाहता है, उस दिन कोरोना से बचाव के लिए तय की गई किसानों की संख्या पहले से पूरी है या नहीं। अगर उस दिन के लिए पहले ही तय किसानों के पास फसल लेकर आने का मैसेज पहुंच चुका होगा, तो किसान को अन्य कोई दिन अपनी सुविधा के अनुसार चुनना पड़ेगा।
डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि पोर्टल पर ऐसी व्यवस्था हो गई है। इसमें किसान के पास मंडी में फसल लेकर आने का मैसेज जाता है और उसका फसल लेकर आने का दिन तय कर दिया जाता है, तो वह उस दिन का खुद बदल सकता है। पोर्टल पर जाकर सप्ताह व दिन के कॉलम में उसे अपनी सुविधा के अनुसार चुनने होंगे।