भिवानी, 2 अप्रैल (हप्र)
बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए कितलाना टोल पर किसानों ने टेंट को हटाकर बांस और जाली लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। किसानों ने धरने पर 3500 स्क्वायर फीट एरिया में बांस लगाकर उसके ऊपर जाली लगाई है। किसानों का कहना है चाहे जैसा मौसम हो या सरकार जितनी मर्जी ताकत लगा ले लेकिन वे तीनों काले कानून रद्द होने तक वापस नहीं हटेंगे। वक्ताओं ने कहा कि एफसीआई को बचाने के लिए 5 अप्रैल को भिवानी और दादरी में एफसीआई के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि किसान बॉर्डर और टोलों पर लंबे समय से शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं और इस बीच 300 से अधिक किसान जान गंवा चुके हैं पर सरकार जान कर अनजान बनी हुई है। सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। अभी सरकार का ध्यान किसानों की बजाए 5 राज्यों के चुनावों पर है। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर मिलकर कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाकर रहेंगे।
धरने का मंच संचालन दिलबाग ग्रेवाल ने किया। इस अवसर पर सुरजभान सांगवान, राजकुमार हड़ौदी, राजू मान, मुकेश पहाड़ी, दर्शना, राकेश आदि मौजूद रहे।
8 को फूंकी जाएंगी क्षतिपूर्ति वसूली कानून की प्रतियां
रोहतक (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा की हरियाणा इकाई ने आंदोलनों में सम्पत्ति की क्षतिपूर्ति की वसूली विधेयक-2021 के खिलाफ छोटूराम सभागार में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 8 अप्रैल को राज्य के कोने कोने में इस कानून की प्रतियां फूंकी जाएंगी और 20 अप्रैल को पंचकूला में राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देकर इस कानून को तत्काल प्रभाव से लेने की मांग की जायेगी। सम्मेलन में कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया। आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव जयकरण समेत 4 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डली ने सम्मेलन का संचालन किया। रेवाड़ी से आए कामरेड राजेंद्र सिंह ने इस विधेयक का खुलासा विस्तारपूर्वक किया। सभी वक्ताओं ने स्पष्ट किया की यह कानून जनतंत्र की जड़ों पर कुठाराघात है।

किसान महापंचायत में होगी बाढड़ा की विशेष भागीदारी : चांदवास
चरखी दादरी (निस) : आम आदमी पार्टी के हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा है कि 4 अप्रैल को जींद में होने वाली किसान महापंचायत में बाढड़ा हलके से विशेष भागेदारी रहेगी। उन्होंने शुक्रवार को हलके के घसोला, मंदौली, गुडाना, निहालगढ़ इत्यादि गांवों का दौरा करने के बाद दादरी में मीडिया से बात की। चांदवास ने कहा कि किसान महापंचायत में पार्टी के संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य वक्ता होंगे और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अनिल श्योराण, सचिन सेन, राजेंद्र सिंगला, अजय नंबरदार, आजाद मैंदोली आदि मौजूद रहे।
भतीजे के क्षेत्र में गरजे चाचा
जींद (हप्र) : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अपने भतीजे एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निर्वाचन क्षेत्र के खापड़, भौंगरा, बुडायन, पालवां सहित 10 गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो तीनों नये कृषि कानून लेकर आई है, ये तीनों काले कानून हैं। यह बात न केवल किसानों बल्कि देश का हर नागरिक समझ चुका है। सरकार की मंशा सीधे तौर पर इन कानूनों को लागू कर पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने की है। लेकिन केंद्र सरकार को ये तीनों कृषि कानून हर हाल में रद्द करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन किस तरह से कमजोर हो इसको लेकर सरकार के नेता लगे हुए है। आपस में भाईचारा खराब करने की कोशिश की जा रही है। जजपा व भाजपा के नेता गांव में कार्यक्रम तक नहीं कर पा रहे है।