फरीदाबाद, 25 जून (हप्र)
बल्लभगढ़-सोहना टोल रोड का काम आज शुरूआत आज विधायक नीरज शर्मा द्वारा नारियल फोडक़र की गई। इस बारे में एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस सडक पर लोगों को टोल देने के बावजूद सुविधा नहीं दी जा रही थी, लोगों को घंटों-घंटों जाम से जूझना पड़ रहा था। विधायक बनने के बाद वह इस सड़क को लेकर निरंतर सघंर्ष कर रहे थे। सड़क की हालत काफी जर्जर है जिसको लेकर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का सघंर्ष काफी समय से जारी है। उपरोक्त मामले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने माना गया था कि गौछी नाले से सरूरपुर तक एक खंड को छोड़कर, मरम्मत की आवश्यकता है। उपरोक्त सड़क पर सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लोक निर्माण विभाग से अनुमति ली गई थी, जिस पर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा कहा गया था कि बाद में टूटे हुए हिस्से को बनवा दिया जाएगा। लेकिन कई वर्षों से टूटा हिस्सा नहीं बनवाया गया है।
विधायक का कहना था कि टोल देने के बावजूद लोगों को आने-जाने में काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कई-कई घंटे जाम से जूझना पड़ता है। विधायक ने कहा कि सरूरपुर से लेकर नंगला तक के हिस्से को आरएमसी का बनाया जाएगा तथा इसके अलावा बाकि एरिया में रिपेंयरिंग की जाएगी तथा सड़क पर जहां-जहां पानी खड़ा है उसको सही करवाया जाएगा।
इस मौके पर उद्योगपति दशरथ शर्मा, उद्योगपति भुवनेश्वर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।