घरौंडा, 12 फरवरी (निस)
बल्हेड़ा गांव का एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। चिंतित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुरेश पाल पुत्र सौमा राम मूलरूप से बल्हेड़ा गांव का रहने वाला है, लेकिन बीते तीन सालों से वह डिंगर माजरा रोड स्थित बूस्टर चैंबर में रह रहा है। सुरेश पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका 31 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार बीती दो फरवरी की सुबह करीब आठ बजे बिना बताए घर से चला गया, जिसकी आसपास के इलाके में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि सुरेश पाल ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है।