मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बजरंग गर्ग ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन

जींद, 14 जनवरी (हप्र) अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को खनौरी बॉर्डर जाकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जजगीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की...
Advertisement

जींद, 14 जनवरी (हप्र)

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को खनौरी बॉर्डर जाकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जजगीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और अपने संगठन का खुला समर्थन किसान आंदोलन और किसानों की मांगों को दिया। गर्ग ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने डल्लेवाल की गिरती सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर 50 दिनों से बैठे हैं। डल्लेवाल की सेहत काफी खराब होती जा रही है, जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। केंद्र सरकार कहती है कि किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद किया जाएगा लेकिन हकीकत सबको पता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments