यमुनानगर, 27 अगस्त (हप्र)
यमुनानगर में सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सुशील ओबेराय के खिलाफ पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करने पर बृहस्पतिवार को बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने सदर थाना यमुनानगर का घेराव किया। मांग की गई की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये ।
कुछ दिन पहले भी इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हिंदुओं को लेकर कई बार टिप्पणियां की। इसे लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने इसकी शिकायत पुलिस में दी थी।
वहीं पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सदस्य ने बताया कि एक महीने पहले एक व्यक्ति ने भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद माफी मांग लेता थी। लगभग 7 दिन पहले बीफ को लेकर एक पोस्ट डालता है। हरियाणा में गोवंश अधिनियम लागू है जिसको लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।