मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैंसलात क्षेत्र को मिली 66 केवी पावर हाउस की सौगात : दीपक मंगला

पलवल, 16 फरवरी (हप्र) विधायक दीपक मंगला के प्रयासों से बैंसलात क्षेत्र को 66 केवी पावर हाउस की सौगात मिली है। इसकी मांग गत विधानसभा-सत्र में पलवल के विधायक दीपक मंगला ने उठाई थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वीकृति प्रदान...
Advertisement

पलवल, 16 फरवरी (हप्र)

विधायक दीपक मंगला के प्रयासों से बैंसलात क्षेत्र को 66 केवी पावर हाउस की सौगात मिली है। इसकी मांग गत विधानसभा-सत्र में पलवल के विधायक दीपक मंगला ने उठाई थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वीकृति प्रदान कर इलाके को बडा तोहफा दिया है। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि बैंसलात के लोगों की यह पुरानी मांग थी जिसे अब पूरा कर दिया गया है। इससे बैंसलात में बिजली की समस्या दूर होगी। बैंसलात के गांव मुस्तफाबाद में बनने वाले बिजली के पावर हाउस का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ साल में

Advertisement

पूरा होगा।

रामप्रकाश सरपंच, हट्टी अध्यक्ष, राज सिंह, कुलदीप, दयाराम सूबेदार, योगेश सरपंच, नरेंद्र नंबरदार, होशियार अध्यक्ष, कैलाश नंबरदार, किरण सरपंच, देवा सरपंच, यशपाल सरपंच, अजीत काशीपुर, पवन सरपंच आदि ने विधायक दीपक मंगला और मुख्यमंत्री मनोहलाल का आभार जताया है।

Advertisement
Show comments