टोहाना 13 फरवरी (निस)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने रविवार को गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में अपने गांव बिढ़ाईखेड़ा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अपने परिवार के साथ महासफाई अभियान की शुरुआत कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे। बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से एक संदेश है कि देश व प्रदेश के सभी गांव, देहात में, घरों को, गालियों, गांव-शहरों का पूरा क्षेत्र साफ सुथरा हो, जिससे हर व्यक्ति का जीवन बेहतर हो। इसे लेकर ही महासफाई अभियान शुरू किया गया है। स्कूल के विद्यार्थियों, जिन्होंने मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है, उन्हें महासफाई अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिससे लोगों में स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूकता आए। बबली ने कहा कि ग्रामीण से सीधे संवाद और उनकी समस्याओं के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश का कोई भी नागरिक अपनी बात रख सकता है व सुझाव भी दे सकते हैं। पंचायत विभाग द्वारा इस पोर्टल की देखरेख की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।