गरीबों, पिछड़ों के सच्चे सुधारक थे बाबा साहेब : दीपक डागर
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हप्र)
बाबा भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस समारोह के अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच के सरकारी हाई स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने शिरकत की और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीपक डागर ने कहा कि बाबा साहेब गरीब, पिछड़े एवं दलित समाज के सच्चे सुधारक थे, उन्होंने देश से जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर सभी को समान अधिकार दिलवाने का प्रयास किया और गरीब व पिछड़ों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के सपनों को साकार करने मेें जुटे है और एक ऐसे भारत की नींव रख रहे हैए जिसमें कोई बड़ा छोटा न हो और कोई अमीर-गरीब न हो बल्कि सबको समान अधिकार मिले, इसी सशक्त भारत को प्रधानमंत्री मोदी संवारने में जुटे है।
इस मौके पर विजय लोहिया चेयरमैन जिला परिषद, धर्म सरपंच, जयदेव प्रधान, धर्मबीर, सुंदर मेंबर, गरीब चंद, तिलकराज, चुन्नी लाल, जयप्रकाश, जगमोहन, दीपक, डा. प्रताप वशिष्ठ, नन्द किशोर, वेद पंडित, महेश फौगाट, मंजू फौगाट, जितेंद्र आर्य मोहना, चंद्रपाल चेयरमैन ब्लाक समिति, ओमपाल जवां, सरोज सैनी सरपंच फतेहपुर, दिनेश मास्टर, गोल्डी बरेजा, कंचन डागर, डा. प्रताप सिंह चेयरमैन, खेमचंद सैनी, श्याम बाबू मोहना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
