हरीश भारद्वाज
रोहतक, 8 मार्च
बाबा मस्तनाथ मठ, अस्थल बोहर के महंत एवं अलवर के सांसद बालकनाथ जी योगी ने कहा कि परम सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी महाराज की स्मृति में लगने वाला यह मेला आस्था और संस्कृति का परम संगम है, जो पिछले 300 वर्षों से लगातार आयोजित होता आ जाता रहा है। वे अस्थल बोहर, मठ में प्रतिवर्ष परम सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी महाराज की स्मृति में लगने वाले सालाना मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। बाबा बालक नाथ ने बताया कि इस मेले का आयोजन फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को किया जाता है, जो इस बार 9,10 व 11 मार्च को है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों से सामाजिक सौहार्द तो बढ़ता ही है समाज में फैली कुरीतियों पर भी अंकुश लगता है। पूर्व महंत बाबा बालक नाथ ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मठ अस्थल बोहर में आने का निमंत्रण भी दिया।
पावन स्मृति में लगने वाले इस वार्षिक मेले के लिए पूरे मठ प्रांगण को एक अनुपम छटा प्रदान की गई है। चारों तरफ विशेष प्रकार की लाइटनिंग द्वारा पूरा मठ सुशोभित होगा। बच्चों के लिए विशेष प्रकार के झूले भी मठ प्रांगण में लगवा दिए गए हैं। साजो सम्मान से भरी हुई विशेष दुकानें पूरे मठ में कल से प्रारम्भ होगी।
आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रकार के व्यवस्था कार्यों को सम्पूर्ण कर लिया गया है। मठ प्रांगण में विशेष प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला होगा। जिसमें डाक्टरों की टीमें मुफ्त दवाओं के साथ उपस्थित होगी।