गन्नौर (निस) :
मोई गांव स्थित डेरा बाबा जिंदानाथ की समाधि पर अप्रैल माह में चैत्र सुदी के मौके पर मेला नही लगेगा। डेरे के महंत बाबा बालकनाथ ने बताया कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर 25 व 26 अप्रैल को बाबा जिंदानाथ की समाधि पर गांव मोई में लगने वाला मेला रद्द कर दिया गया है। महंत बालकनाथ ने कहा कि समाज हित में मेला रद्द करने का फैसला लिया है।